- स्थानीय प्रशासन ने बैरिकेटिंग लगाकर बंद किया आवागमन!
- खतरा बना हुआ है,पूजा का चल रहा माहौल
INN DESK
सुलतानगंज, भागलपुर:
भागलपुर सुलतानगंज मार्ग स्थित घोरघट ब्रिज पुल क्रेक हो जाने से जिला प्रशासन ने रास्ते को पूरी तरह सिल कर दिया है .भागलपुर सुलतानगंज मार्ग के एन एच80 के घोरघट पुल के देर रात पाया धँसने से पुल क्रेक हो गया. इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जिला अधिकारियों को देने पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के ख्याल से बेरकेटिंग लगाकर रास्ता को बंद कर दिया है.
जिससेकिसी को भी आने जाने के दौरान कोई दुर्घटना नहीं हो . वहीं घोरघट ब्रिज बंद होने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राहगीरों को मूंगेर से भागलपुर या भागलपुर से मूंगेर जाने के लिए 60 से 70 किलोमीटर दूरी तय करना पड़ता है. मूंगेर जाने के लिए लोगों को सुलतानगंज से तारापुर खड़गपुर होते हुए बरियारपुर होकर जहाँ मूंगेर जाना होता है वहीं मूंगेर से भागलपुर आने के लिए बरियारपुर खड़गपुर भाया तारापुर होते हुए सुलतानगंज पहुँचना पड़ता है
जिससे राहगीरों को 60 से 70किलोमीटर दुरी तय कर सुलतानगंज पहुंचना पड़ रहा हैं. बिहार सरकार घोरघट ब्रिज पुल बनाने को लेकर विगत कई वर्षो से लोलीपोप दिखा रही हैं लेकिन अभी तक पुल बनकर तैयार नही हो पाया है।