इंट्रो
मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता चार हथियार के साथचार उग्रवादी चढ़े पुलिस के हत्थे।
राहुल गुप्ता, इंडिया न्यूज नाउ।
चंदवा। लातेहार एसपी प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी विपुल पांडे व पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी चंदवा मदन कुमार शर्मा की अगुवाई में विशेष अभियान पर निकले चंदवा पुलिस की टीम की भिड़ंत चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत काले जंगल में पीएलएफआई उग्रवादियों के साथ हो गई। इस दौरान पुलिस ने पीएलएफआई संगठन के चार उग्रवादियों को भारी मात्रा में हथियार के साथ दबचने में सफल रही। चंदवा थाना में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर श्री मदन कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस काली जंगल में अभियान पर थी। जैसे ही पुलिस काली जंगल पहुंची पीएलएफआई के उग्रवादी पुलिस को देखते ही फायरिंग करना शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की इस दौरान कई उग्रवादी भागने में सफल रहे वहीं पुलिस ने विरेंद्र उरांव, मुन्ना उरांव, वासुदेव उरांव व सुरेश गंझू को दबचने में सफल रहे। उनके पास से चार देशी बंदूक, दो बाइक समेत कई अन्य सामान भी बरामद किए गए है।