- .सरकारी आदेश के बावजूद नहीं शुरू हो सका सभी बॉर्डरों पर चिकित्सीय जांच अभियान
- सदर अस्पताल में दावा के विपरीत 10 में से मात्र एक थर्मामीटर, लेकिन वह भी लॉकर में बंद
- चीन से आये युवक से स्वास्थ्य विभाग ने अबतक नहीं किया संपर्क
वरीय संवाददाता पंकज ठाकुर बांका।
बांका कोरोना वायरस को लेकर जिला अलर्ट पर है। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर अलग से आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की जा रही है। सदर अस्पताल में 6 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया, लेकिन तैयारी आधी अधूरी होने की वजह से आइसोलेशन वार्ड को फिर से तैयार किया जा रहा है। सरकार के आदेशानुसार सदर अस्पताल में जो 6 बेड का आइसोलेेशन वार्ड बनाया गया था, उस वार्ड में गंदगी व अन्य सामान नहीं होने की वजह से अस्पताल प्रबंधन द्वारा वार्ड में रंगाई पुताई का कार्य कराया जा रहा है। बताया गया कि वार्ड को नये सिरे से तैयार किया जा रहा है, जिसमें सभी बेड पर पर्दा लगाया जाएगा। लेकिन सवाल यह है कि अचानक अगर कोई कोरोना का संदिग्ध मरीज पाया जाता है, तो उसे कहां भर्ती किया जाएगा। चिकित्सक एवं नर्स का रोस्टर बना दिया गया है, लेकिन वार्ड में कोई मौजूद नहीं था। इसके अलावा विभाग द्वारा पिछले सप्ताह 100 पीस मास्क मंगाया गया था, जो यहां खत्म होने के कगार पर है। वहीं जो समान उपलब्ध है भी, वह अस्पताल प्रबंधन के लॉकर में बंद है। बताया गया कि जब जरूरत पड़ेगी, तो उसे निकाला जाएगा। हालांकि अभी तक बांका में इस वार्ड में रखने लायक एक भी संदिग्ध मरीज नहीं पहुंचे हैं। हालांकि बांका सदर अस्पताल के प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि संभावित मरीजों की जांच के लिये बांका सदर अस्पताल में इफ्रारेड फोरहेड थर्मामीटर पहले से ही एक उपलब्ध है। इसके अलावा सोमवार तक छह और थर्मामीटर यहां संभावित मरीजों की जांच के लिये उपलब्ध हो जाएगा। सरकारी आदेश के बावजूद बॉडर पर नहीं हो रही है, राहगीरों की जांच जिले में सरकारी आदेश कागजों में दफन हो गये हैं। बांका जिले से लगने वाली भलजोर बॉर्डर, पंजवारा बॉर्डर पर रविवार तक चिकित्सीय टीम जांच के लिए नहीं पहुंची, हालांकि चांदन के करूआपाथर चेकपोस्ट पर चिकित्सीय टीम ने बसों से जा रहे सवारियों की जांच की गई। ऐसे में आधी अधूरी तैयारी के साथ स्वास्थ्य विभाग किस प्रकार कोरोना पर काबू पाएगा, यह एक बड़ा सवाल है। स्वास्थ्य विभाग ने चार सदस्यीय टीम हर बॉडर पर नियुक्त किये हैं, लेकिन जांच प्रक्रिया रविवार तक शुरू नहीं हो सकी है। आउट आॅफ मार्केट हुआ मास्क और सेनेटाइजर कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट होते ही शहर से मास्क और सेनेटाइजर लगभग आउट ऑफ मार्केट हो गया है। कहीं उपलब्ध भी है तो उंची कीमत ली जा रही है। इस कारण मार्केट में कमी हो गयी है। बाजार में मास्क और सेनेटाइजर की कमी की वजह से लोग अस्पताल पहुंच रहे है, लेकिन उन्हें वहां भी मास्क व सेनेटाइजर नहीं मिल पा रहा है। मास्क और सेनेटाइजर की कीमत चार गुणा महंगी हो गयी है। बावजूद इसके उपलब्ध नहीं है। एन 95 मास्क पहले 60-70 रुपये में मिलता था, लेकिन शहर के दुकानों से एन 95 मास्क गायब हो चुके हैं, और जो उपलब्ध है, उसके कीमत में अचानक बढ़ोतरी हुई है। चीन से आये युवक से स्वास्थ्य विभाग ने अबतक नहीं किया है संपर्क चीन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे बांका के 22 वर्षीय समर कुमार पिता सुनील कुमार गुप्ता फरवरी माह के पहले सप्ताह में ही चीन के सिनिहांग प्रांत से बांका लौटे है, लेकिन अबतक स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनसे संपर्क नहीं किया गया है। युवक ने बताया कि 22 जनवरी को उन्हें चीन में कोरोना वायरस के फैलने की जानकारी मिली। जिसके बाद 31 जनवरी को वह चीन से अपने कुछ साथी के साथ इंडिया लौट गये। कोलकाता एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रिनिंग की गयी, और हेल्थ सर्टिफिकेट पर साइन कराया गया। उनके साथ आये युवक का केरल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई बार अपडेट लिया गया और जांच भी की गयी। लेकिन बांका में उनसे अबतक किसी ने संपर्क नहीं किया है। 31 मार्च तक बंद किए गए है स्कूल मंदार, चांदन डैम सहित जिले के सभी सार्वजनिक जगहों को बंद कर दिया गया है। स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल सहित सभी भीड़भाड़ वाले जगहों पर लोगों को इक्कठा होने के लिए मना कर दिया गया है। पूरे जिले में धारा 144 लागू किया गया है, जिससे कोरोना पर काबू पाया जा सके। वहीं चांदन नदी किनारे होने वाले यज्ञ कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है। 31 मार्च तक जिले के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। एहतियात इन बातों का रखें ख्याल – {जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरों के साथ नजदीकी संपर्क नहीं बनाएं, खुले में नहीं थूकें । {यदि बुखार, सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखायें एवं उन्हें बीते दिनों की यात्रा या अपने रूटीन के बारे में बताएं। {यदि कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो और खांस या छींक रहा हो तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाएं। {संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह 20 सेकंड तक साबुन एवं पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें। {ऐसे जानवरों के मांस सेवन करने से बचें, जो बीमार थे या जिनकी मौत किसी बीमारी से हुई हो। {हाथ धोये बिना अपनी आंख, नाक और मुंह को न छुएं और किसी दूसरे व्यक्ति को भी न छुएं। {5 सावधानियां रखेगी कोरोना वायरस से सुरक्षित {हाथ साफ़ रखें {चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें। {नियमित रूप से बुखार की जांच करें। {भीड़ में जाने से बचें। { गंदे हाथों से चेहरा न छुएं। कोट – जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित कोई मरीज नहीं मिला है। बॉडर एरिया में सोमवार से चिकित्सीय टीम जांच में जुट जाएंगे। वहीं सदर अस्पताल में बनाये गये कोरोना वार्ड को अपग्रेड किया जा रहा है – डॉ. सुधीर कुमार महतो, सिविल सर्जन, बांका ।