आईएनएन/मोतिहारी/मधुरेश।
पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। बेखौफ अपराधियों ने रविवार की शाम जिले के केसरिया में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने केसरिया थाना क्षेत्र के जगीरहां में पटना-बेतिया मार्ग पर अवस्थित मणिलाल किसान सेवा केन्द्र नामक पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया और तीन लाख रुपये लूट लिये। लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फिल्मी स्टाइल में हथियार लहराते साहेबगंज की ओर भाग निकले। बताया जाता है कि इस लूटकांड में शामिल चारों अपराधी हेलमेट लगाकर बगैर नंबर की बाइक से आए थे।
किसान सेवा केन्द्र के मालिक मणिलाल गुप्ता के मुताबिक रविवार होने के कारण बिक्री का पैसा बैंक में जमा नहीं हो सका था। पेट्रोल पंप से हुई लूट की सूचना पाकर केसरिया के थानाध्यक्ष विनय कुमार पुलिस बल के साथ आननफानन में मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये। घटना स्थल पर चकिया के डीएसपी शैलेन्द्र कुमार एवं केसरिया के पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार कैंप कर रहे हैं। डीएसपी ने किसान सेवा केन्द्र पर कार्यरत पंप कर्मियों से विस्तार से लूटकांड को लेकर पुछताछ की। लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।