अजीत कुमार श्रीवास्तव, इंडिया न्यूज नाउ।
गोपालगंज ।
गॉड ग्रेस विद्यालय, खजुरहाँ, भोरे के प्रांगण में अमरेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में अंतरप्रांतीय रमापति वर्मा मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता (बालक/ बालिका) 2020 के आयोजन के संबंध में एक बैठक हुई। जिसमें प्रतियोगिता संचालन समिति का गठन किया गया। जिसमें अमरेंद्र वर्मा को ‘अध्यक्ष’ धनंजय कुमार उपसरपंच पंचायत राज खदही को उपाध्यक्ष, गाँधी स्मारक उच्च विद्यालय भोरे के शारीरिक शिक्षक सुनील साह को ‘सचिव’ गॉड ग्रेस स्कूल के निदेशक जितेन्द्र वर्मा को ‘कोषाध्यक्ष’ विनोद गुप्ता ‘मुखिया’ पंचायत राज खदही एवं चन्दन यादव बी.डी. सी. प्रत्यासी भोरे को संरक्षक मनोनीत किया गया। अध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा द्वारा बताया गया कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का प्रारंभ 17 एवं समापन 18 मार्च को होगा। सचिव सुनील साह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के बालक/ बालिका, छपरा एवं देवरिया जिले के घाटी भटनी की बालक/ बालिका की टीमें भाग लेंगी। मौके पर रजनीश मिश्र, हरेंद्र वर्मा, अनिल सिंह, अजीत कुमार, राघव वर्मा आदि लोग मौजूद थे।