अजीत कुमार श्रीवास्तव,इंडिया न्यूज नाउ।
गोपालगंज ।
होली पर्व के दौरान खुलेआम हथियार लहराने वाले ब्यक्ति का साथी चढ़ा भोरे पुलिस के हत्थे, आपको बता दें की होली पर्व के दिन दोनों मोटर बाइक से पहुचे और जो पीछे सक्स बैठा था उसने रिवाल्वर निकालकर हवा में लहराने लगा जिसको किसी ने कैमरा में शूट कर सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गोपालगंज एसपी मनोज तिवारी के निर्देश पर भोरे थाना अध्यक्ष जंगो राम ने अपने दल बल के साथ कुर्थियां गाँव में छापेमारी कर हथियार लहराने वाले के साथी को दबोचा। पकड़े गए आरोपी का नाम वृजराज यादव पिता रामचन्द्र यादव ग्राम कुर्थिया थाना भोरे के रूप में हुई है