- विधायक ने कहा मांग के अनुरूप विद्यालय की समस्या का किया त्वरित निष्पादन।
- इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती विभा कुमारी ने जताया आभार
संजीव मिश्रा,भागलपुर ।
भागलपुर के नगर विधायक अजीत शर्मा द्वारा गुरुवार को भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के रामकृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय में अपने कोष से निर्मित होने वाली योजना क्रमशः रामकृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय भागलपुर में गेट सहित चहारदीवारी का निर्माण (12,03,500), रामकृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय भागलपुर में चबूतरा का निर्माण (5,91,300) एवं रामकृष्ण मध्य विद्यालय भागलपुर में शौचालय का निर्माण (6,99,000) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं प्राचार्य ने जब कभी भी विद्यालय के विकास एवं समस्या के निदान हेतु आग्रह किया है, मैंने उसे प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया है ।
मैं जब पहली बार इस विद्यालय में आया था तो यहां के छात्र छात्राओं एवं बाल संसद के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री ने शौचालय, चहारदीवारी इत्यादि की समस्याओं से अवगत कराया था और मैंने इनके मांग के अनुरूप उक्त विद्यालय की समस्या का त्वरित निष्पादन किया और आगे भी निश्चित तौर पर करता रहूंगा। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती विभा कुमारी, बाल संसद के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री श्वेताक्षी कुमारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने माननीय विधायक को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती विभा कुमारी ने विधायक द्वारा विद्यालय प्रांगण में अपने कोष से निर्मित योजना हेतु आभार व्यक्त किया और कहा कि आपने यह कार्य विद्यालय की बेटियां एवं सदस्यों के लिए किया है इसे विद्यालय परिवार सदैव याद रखेगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सह पार्षद संजय कुमार सिन्हा, अजय कुमार सिंह, प्रकाश चंद्र गुप्ता, मनीष कुमार, सुनील साह, विजय सिंह, वार्ड 20 के पार्षद प्रतिनिधि गोपाल शर्मा, मनोज कुमार निराला आदि लोग मौजूद रहे।
{विज्ञापन ,AD}: