विवेक यादव,इंडिया न्यूज नाउ।
भागलपुर।
आज जहाँ चारो ओर साम्प्रदायिकता फैली हुई है, लोग एक दूसरे के जान लेने पर आतुर हो उठे हैं, जगह जगह आए दिन दंगा फसाद फैल रहा है, उस परिस्थिति में आज आइडिया वेल्फेयर फाउंडेशन के द्वारा सन्हौला गुदरी हाट, मस्जिद चौक पर ” एकता दिवस सह होली मिलन समारोह 2020 ” का आयोजन किया गया । यह अपने आप में काबिले तारीफ है, अद्भुत है, प्रशंसा के पात्र हैं । हिन्दु-मुस्लिम एक साथ जात-धर्म निर्विशेष होकर एक दूसरे से गले मिले, गुलाल लगाई और गुणी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सुरुचिपूर्ण गानों का मजा लिए । फाउंडेशन के महासचिव मो शादाब सादर और अध्यक्ष श्री भवेश सिंह कुशवाहा अपने सन्हौला इकाई के कर्मठ सहयोगियों के साथ एक ऐसा कार्यक्रम पेश किया जो सामाजिक सौहार्द और समरसता के प्रतिक के रूप में सदा याद किए जाएंगे ।
कार्यक्रम के उद्घाटन उपस्थित अतिथि प्रोफेसर डाक्टर देबज्योति मुखर्जी, डा गणेश दत्त कुशवाहा आदी के साथ आइडियो के पदाधिकारी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में सचिव मो आरिफ अख्तर, प्रवक्ता सुमन कुमार पटेल, मोहिबुल्ला, नूर हसन, नीतीश, रूपेश, साज़िद, महावीर प्रसाद तंबाकूवाला,सुमन कुछ गुप्ता,आरिफ अंसारी, मैफूल,सौरभ,संतोष सहित काफी लोग मौजूद थे ।