आशीष कुमार/ पटना
राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मौर्या लोक परिसर के पास पाल होटल के कैंपस में बने गोदाम में आज सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दर्जनभर कारें और बाइक जलकर राख हो चुकी है। अगलगी के कारण मौर्यालोक और उसके आसपास अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। आग इतनी तेजी से फैली के गोदाम में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए। आग से लाखों रुपए के संपत्ति जलकर नुकसान होने की खबर है।
आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची उसे आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो और अधिक गाड़ियों को मँगाया गया है। अग्निशमन के लोगों ने काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया है।