विवेक मुस्कान,दरभंगा ।
दरभंगा : दरभंगा के सीआईएटी से जुड़े पुलिस कर्मियों द्वारा राहगीर को पकड़ कर बर्बरता पूर्वक पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। नगर थाना क्षेत्र के किलाघाट निवासी विश्वनाथ सहनी के पुत्र अवधेश सहनी ने सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार से मिलकर सीआईएसटी पुलिस कर्मी द्वारा बर्बरता पूर्वक उनकी पिटाई किये जाने का आरोप लगाया है। अवधेश सहनी का कहना है कि सीआईएटी के पुलिस कर्मी 25000 महीना की मांग कर रहा है, जबकि उनका कहना है कि मैं इस धंधे को त्याग चुका हूं, तो फिर कहां से पैसे लाकर इन लोगों को दूं। अवधेश सहनी द्वारा दिये गये आवेदन में सीआईएटी के पुलिसकर्मी चंदन, अखिलेश एवं राजीव पर जबरदस्ती 25000 महीना मांगने एवं बर्बरता पूर्वक पिटाई करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि कुछ लोग बगीचे में एकत्रित थे, जहां सीआईएटी टीम के तीन-चार पुलिस कर्मी पहुंचे और सभी को खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास करने लगे। इसी बीच बाइक से जा रहे किलाघाट निवासी विश्वनाथ सहनी के पुत्र अवधेश सहनी का बाइक कीचड़ में फंस गया। जिसे पकड़ कर सीआईएटी की टीम ने बुरी तरह पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। अवधेश सहनी पूर्व में लॉटरी के धंधे में जेल जा चुका है। जेल से आने के बाद लॉटरी के धंधे को त्याग कर आम जीवन व्यतीत कर रहा हैं। सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि फरियादी की बात को सुनी गई है। मामले की तहकीकात करने एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर तीनों पुलिसकर्मियों पर कारवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि यह तीन-चार पुलिस कर्मी किन के आदेश से क्षेत्र में अकेले घूमते हैं। इसकी भी तहकीकात की जाएगी।