एस. के.गांधी,लखीसराय।
थाना अध्यक्ष ने की डीजे एवं अश्लील गाना नहीं बजाने और शराब नहीं पीने की अपील।
प्रशासन से पंगे बाजी लेने वालों को सुधरने की दी अल्टीमेटमप्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार रंजन एवं मनोज कुमार और थाना अध्यक्ष धीरज कुमार की संयुक्त देखरेख में शनिवार को क्यूल थाना परिसर में होली त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान थाना अध्यक् धीरज कुमार ने क्यूल थाना के तमाम लोगों से होली पर्व के अवसर पर शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाए जाने की गुजारिश की।
उन्होंने कहा की होली के अवसर पर खासकर डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी लगा दिया गया है। इसके अलावा शराब पीने वालों एवं कीचड़ से होली खेलने वालों की पंगे बाजी भी प्रशासन कतई बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने कहा प्रशासन से पंगे बाजी करना सरासर कानून के विरुद्ध है।
थाना अध्यक्ष ने कहा कानून का पालन करना तमाम नागरिकों का दायित्व है जबकि नागरिकों के भावनाओं के अनुरूप प्रशासनिक कार्यवाही करना प्रशासन का ड्यूटी है। उन्होंने कहा सरकार प्रशासनिक पदाधिकारियों को समाज के साथ सरकार चलाने में सहयोग प्रदान करने के लिए पदस्थापित करती है। उन्होंने लोगों से शराबबंदी के लिए शराब कांड में पकड़े गए तमाम अभियुक्तों के खिलाफ गवाही देने की गुजारिश की। साथ ही होली पर्व के मौके पर शराब नहीं पीने की बातें कहीं। उन्होंने कहा समाज का सकून छीनने वालों को पकड़ूंगा तो छोडूंगा नहीं। थानाध्यक्ष ने कहा समाज में शांति भंग करने के लिए लोग डीजे के सहारे अश्लील गाना बजाते हैं एवं शराब पीकर कीचड और मोविल फेंककर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा इस प्रकार के होली शांति एवं सद्भाव के लिए उचित नहीं है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार रंजन ने तमाम लोगों से सामाजिक सद्भाव के साथ होली का त्यौहार मनाए जाने की गुजारिश की उन्होंने इस पर्व के अवसर पर लोगों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।तो दूसरी ओर चानन प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने भी बैठक में उपस्थित तमाम लोगों से होली जैसे पवित्र त्यौहार को अमन चैन एवं सामाजिक मिल्लत के साथ मनाए जाने की गुजारिश की। शांति समिति की बैठक के दौरान पूर्व मुखिया मोहम्मद इरफान उचित यादव मुखिया मनोज कुमार प्रमुख प्रतिनिधि निहोरी यादव सरपंच प्रतिनिधि सुभाष यादव दिनेश राम चंद्रवंशी महेश यादव अजीत पटेल मोहन कुमार डॉक्टर आरिफ रजा अशोक यादव देवकीनंदन मंडल अविनाश कुमार यादव एएसआई मोहम्मद मोतिउर रहमान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस बीच जिले के अन्य थानों में भी होली त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित किए गए एवं इस अवसर पर संबंधित थाना क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग सहित संबंधित अधिकारी एवं होली पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण ड्यूटी में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी भी मौजूद थे
विदित हो कि जिले में होली का त्यौहार 9 एवं 10 मार्च को मनाया जाएगा।