विवेक मुस्कान,इंडिया न्यूज नाउ।
शनिवार कोसीएम विधि महाविद्यालय,दरभंगा मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष राकेश साह स्वर्णकार एवं महाविद्यालय के छात्र संघ के परिषद सदस्य अमित कुमार के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रथम वर्ष,द्वितीय वर्ष,तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने एक- दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह को मनाया गया वहीं दूसरी ओर महाविद्यालय के अभाविप अध्यक्ष राकेश साह स्वर्णकार ने कहा यह होली का त्यौहार आपस में सद्भाव सौहार्द प्रेम का प्रतीक है इसे हम सब सभी जाति धर्म जात-पात ऊंच-नीच अगला पिछला के भेदभाव को समाप्त करने वाला त्यौहार है जिस प्रकार हम सब यह त्यौहार अपने सही सभी भाई बंधु मित्र अथवा अपने अग्रज और अनुज सभी के साथ मिलजुल कर मनाते हैं इसी प्रकार होली ही नहीं इस त्योहार से सीख लेकर इसको अपने जीवन में भी आत्मसात करना चाहिए और प्रेम बांटते रहना चाहिए ।वहीं दूसरी ओर महाविद्यालय छात्रसंघ के परिषद सदस्य अमित कुमार ने कहा होली का त्यौहार आपसी सद्भाव प्रेम का त्यौहार है जिस प्रकार हमें हम सभी छात्र एक दूसरे के साथ मिलकर त्यौहार मना रहे हैं इसी प्रकार यह स्पष्ट हैं की त्यौहार मरी नहीं अपने पूरे जीवन में इसी प्रकार आपसी सद्भाव प्रेम को बनाए रखने का त्यौहार एवं हम लोगों इतिहास से सीख लेकर इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए इस मौके पर उपस्थित छात्र थे।पंकज झा,सुधीर यादव ,रवि शंकर कुमार यादव,गौरव कुमार,मेघा कुमारी,शिवा कुमारी,श्रेष्ठा कर्ण,चंद्रभूषण आलोक,साजिद खान, रोशन कुमार,सुनील कुमार,संजीत रंजन आदि दर्जनों छात्र मौजूद थे