अजीत कुमार श्रीवास्तव इंडिया न्यूज नाव
गोपालगंज ।
शराब बन्दी होने के बावजूद न तो शराब माफियाओ पर रोक लग पा रहा है न शराबियो पर अंकुश शराब धड़ले से गाँवो में बेची जा रही है। वही शराबी शराब पीकर मस्ती करते नजर आ रहे है। भोरे पुलिस ने कल्याणपुर गांव में गुप्त रूप से चल रहे चुलाई शराब बनाने वाले फैक्ट्री का किया पर्दा फास जिसमे एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है की बिजय मण्डल पिता चमर मण्डल ग्राम कल्याणपुर अपने घर में गुप्त रूप से चुलाई शराब बना रहे थे तभी किसी ने गुप्त रूप से पुलिस को इस बात की जानकारी दी, गुप्त शुचना के आधार पर भोरे थाना के जवान कल्याणपुर में छापा मारी सुरु कर दिए काफी मसक्कत के बाद शराब बनाने वाले अड्डे पर पहुचे और सभी शराब को जप्त कर लिया जप्त किया शराब कुल 10 लीटर था। पुलिस ने बिजय मण्डल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।