अनुभव सिंह,मोकामा, पटना ।
मोकामा प्रखंड अंतर्गत मराँची गाँव में शुक्रवार को राईम्स विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों एवं कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।टेलीविजन के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता राज सोनी ने अपनी मिमिक्री और अपनी हास्य प्रस्तुति से दर्शकों को
लोटपोट कर दिया।राईम्स विद्यालय की निदेशिका एलिजा सिंह,प्राचार्या अंजनी कुमारी एवं बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गुंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।विद्यालय की निदेशिका एलिजा सिंह ने स्वागत भाषण में अतिथियों को संबोधित करते हुए राईम्स से जुड़े समस्त कर्मियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद दिया एवं राईम्स की प्राचार्य अंजनी कुमारी के नेतृत्व क्षमता की जमकर तारीफ की।
बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गुंजन कुमार ने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के समुचित विकास के लिए विद्यालय एवं अभिभावकों में तालमेल होना आवश्यक है।सिर्फ विद्यालय में नामांकन करा देने से अभिभावक अपनी जिम्मेवारी से मुक्त नहीं हो सकते।विद्यालय के बच्चों एवं बच्चियों के द्वारा किए गए नाटक, गायन एवं नृत्य की अतिथियों ने जमकर सराहना की।बिहार के प्रसिद्ध सूफी गायक पंकज पांडे एवं प्रसिद्ध गजल गायक शिवम् सरगम के गाने सुन दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।पंकज पांडे एवं शिवम् सरगम ने एक साथ होली गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया।संझाबाती पत्रिका के संपादक हेमंत कुमार,जदयू नेता ललन सिंह,अरविंद कुमार,अगम कुमार,गायत्री परिवार के प्रतिनिधि लाल बाबू प्रसाद सिंह,नवीन कुमार सहित हजारों दर्शक कार्यक्रम में मौजूद रहे।