इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश ।
पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक लूट के दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। बाइक सवार को गोली मारने के बाद अपराधी उसकी आपाचे बाइक को लेकर फरार हो गए। बाइक लूट को लेकर गोलीबारी की यह घटना बुधवार की देर रात कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शंभूचक सरेह में कल्याणपुर-केसरिया पथ पर घटित हुई। मृतक का नाम प्रदीप सिंह बताया जाता है जो केसरिया थाना क्षेत्र के खाप गोपालपुर का रहनेवाला था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कल्याणपुर थानाध्यक्ष ने जख्मी युवक को कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां से उसके गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने मोतिहारी रेफर कर दिया। मोतिहारी जाने के दौरान युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
आज पुलिस ने शव का पोर्टमास्टम कराकर उसके परिजनो को सौंप दिया। मृतक का शव पहुंचते ही उसके गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को प्रदीप अपनी एपाचे बाइक पर सवार होकर कल्याणपुर थाना के कमरचक निवासी अपने एक रिश्तेदार के साथ अपनी चचेरी बहन की शादी के वास्ते लिए लड़का देखने गया था। वहां से वापस लौटकर अपने रिश्तेदार को कमरचक छोड़कर वह लगभग 9:30 बजे रात्रि में अपने घर वापस जा रहा था कि शंभूचक सरेह में बाइक सवार अपराधियों ने पीछा पिछा करते हुए प्रदीप को गोली मार दी और उसकी बाइक लूट कर फरार हो गए। मृतक प्रदीप पेशे से किसान था। वे दो भाइयों में वह बड़ा था। मृतक के दो पुत्र हैं। एक नवीं एवं दूसरा सातवीं वर्ग का छात्र है। मृतक मिलनसार व हंसमुख प्रवृत्ति का व्यक्ति था।
मृतक का शव आज पोस्टमार्टम के बाद उसके घर पहुंचा। शव के पहुंचते ही पुरे गांव में कोहराम मच गया। लोगों की भारी भीड़ मृतक के दरवाजे पर जुट गई। घटना की सूचना पाकर केसरिया के विधायक डॉ० राजेश कुमार खाप गोपालपुर गांव पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। वहीं प्रदेश जदयू के वरीय नेता पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया। उन्होंने घटना पर अफसोस व्यक्त किया।