इंडिया न्यूज नाऊ/पटना/मधुरेश।
सीएम नीतीश कुमार देश के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने बिहार को बिमारु राज्य की श्रेणी से बाहर निकाल कर विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने का काम किया है। नीतीश कुमार अगर बिहार के मुख्यमंत्री नहीं होते तो यहां न्याय के साथ विकास की सरकार नहीं चलती। उक्त बातें प्रदेश जदयू के वरीय नेता पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के अवसर पर कही। पटना के गांधी मैदान में जदयू की ओर से आहूत राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में केसरिया विधानसभा क्षेत्र से भाग लेने आए पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पूर्व विधायक श्री सिंह ने दरोगा राय पथ के स्वतंत्रता सेनानी भवन में सीएम नीतीश कुमार का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया। जन्मदिन के मौके पर आसपास के छोटे बच्चे भी पहुंच गए। छोटे बच्चों में गुब्बारे और मिठाईयां बांटी गई। पूर्व विधायक श्री सिंह ने बच्चों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जदयू सिंबल के डिजाइन वाला केक काटकर सीएम के जन्मदिन की खुशियां मनाई। इस अवसर पर आम लोगों के बीच सैकड़ों पौधों का भी वितरण किया गया। पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली के प्रणेता बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे के विकास के लिए सदैव कृत संकल्पित रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है की अपने परिवार के किसी सदस्य के जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएं और आज के कार्यक्रम का भी यही उद्देश्य है। आज हम सभी सीएम श्री कुमार के जन्मदिवस को हरियाली दिवस के रूप में मना रहे हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि जहां हरियाली रहेगी वहीं खुशहाली आएगी और बिहार के मुख्यमंत्री जी का मिशन भी यही है। जन्मदिवस समारोह के बाद केसरिया विधानसभा क्षेत्र से पटना आए हुए सभी कार्यकर्ता महेश्वर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए पौधा वितरण करते हुए गांधी मैदान की ओर बढ़ गए। आज के इस मौके पर केसरिया विधानसभा प्रभारी कैप्टन हामिद, जदयू सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष वसील अहमद खान, विरेंद्र पटेल, बृज बिहारी पटेल, सुनील सिंह, पप्पू पांडेय, मोहम्मद सुल्तान, मोहम्मद आजाद, कुणाल कुमार सिंह, सुशील कुमार द्विवेदी एवं सतनारायण पासवान ने जल- जीवन-हरियाली मिशन को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया ।