आशीष कुमार/ पटना/ दरभंगा
नेहरू युवा केंद्र दरभंगा के तत्वाधान में वेलफेयर यूथ क्लब भवानीपुर सिंघवाड़ा के सौजन्य से पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के तहत राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन डॉ वीरेंद्र कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षक क्रांति प्रदीप ने उपस्थित युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि अपने आसपास के जगह को साफकर, सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा कर छोटे-छोटे लक्ष्यों को पूरा करते हुए राष्ट्र को अग्रणी बनाने किए लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव रंजन ने कहा है कि राष्ट्र के निर्माण और स्वच्छता पर युवाओं को विशेष ध्यान देना होगा। कार्यक्रम का संचालन क्रांति प्रदीप राजकीय मध्य विद्यालय भवानीपुर के द्वारा किया गया। मुख्य वक्ताओं में मोहम्मद मुख्तार अहमद, राजीव रंजन, विक्रम कुमार, मल्लिक, संजीव कुमार झा, रोशन दीप मंडल आदि ने किया।