गौरव कुमार,इंडिया न्यूज नाउ।
रजौन(बांका)/संवाददाता।
रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत उपरामा निवासी नकुल शर्मा के 26 वर्षीय पुत्र चंदन शर्मा की मौत भागलपुर- मंदारहिल रेलखंड पर संझा-बेला हॉल्ट के बीच धनसार गांव के समीप बांका लोकल ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। घटना की सूचना पर रेल पुलिस व रजौन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गई है।समाचार प्रेषण तक रेल पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव परीक्षण हेतु भेज दिया गया है। मृतक के परिजन के अनुसार, मृतक दो दिन पहले घर से अपने ससुराल जगदीशपुर के लिए निकला था। लेकिन आज/मंगलवार मौत की खबर आई।घर वाले इसे स्वाभाविक मौत नहीं मान पा रहे है।उपरामा स्थित मृतक चंदन के घर पर मातम छाया है।अपने खून को खोने के दर्द में परिजन बदहवास हैं।अभी तक मौत के कारण का सही पता नहीं चल सका है।चर्चाओं का बाजार गर्म है।घटना स्थल पर लोग तरह- तरह की बातें करते रहें।यह मौत एक सुनियोजित हत्या या आत्महत्या या फिर संयोगवश?फिलहाल इस रहस्य से पर्दा पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस की तफ्तीश के बाद ही हट पाएगी।