इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश।
पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाने को आज नया थानेदार मिल गया। जिले के पुलिस कप्तान नवीनचंद्र झा ने दारोगा विनय कुमार को केसरिया थाने का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया है। नये थानाध्यक्ष विनय कुमार रविवार को केसरिया थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष का कमान संभाल लिया। इससे पहले वे जिले के पिपराकोठी थाने में तैनात थे। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी। नये थानाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। ऐसे में शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने का काम वे मुस्तैदी से करेंगे। नये थानाध्यक्ष के मुताबिक शराब कारोबारियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जाएगा। श्री कुमार ने कहा कि वे अपने सहयोगी पुलिस पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य लोगों के सहयोग से बेहतर पुलिसिंग के मूल मंत्र “पुलिस पीपुल्स फ्रेंडली” को धरातल पर पर उतारने का काम करेंगे। नये थानाध्यक्ष ने निवर्तमान थानाध्यक्ष अमित कुमार से थाने का प्रभार लिया। इस मौके पर दारोगा अजित कुमार गुप्ता, दारोगा विक्रमा सिंह, दारोगा धीरेंद्र कुमार, दारोगा कलीम खां, एएसआई जीतेंद्र कुमार सिंह, एएसआई के.एन.झा, एएसआई अमलेंदु झा, एएसआई विनोद कुमार एवं एएसआई राजकुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल उपस्थित थे।