राजा गुप्ता बासोपट्टी, मधुबनी
मिथिलांचल ह्यूमन डेवलपमेंट कमिटी के बैठक बुलाई गई जिसमें क्षेत्र के अवरुद्ध विकास तथा संगठन के चौतीस सूत्री मांगों एवं पांच सूत्री मांगों में सभी मांगो को अभी तक पूरा नहीं होने सहित फर्जी शिक्षकों के खिलाफ बीआरसी हरलाखी के धरना पर मिली समझौता पत्र में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी हरलाखी के द्वारा फर्जी शिक्षकों के बचाव सहित क्षेत्र के और भी विकासात्मक मांगों को लेकर विभाग इत्यादि पर विभाग एवं सरकार से निरंतर मेल भेज कर एम एच डी सी के द्वारा शिकायत किए जाने पर भी अध्ययन तक पूरा नहीं किया जाने पर विचार विमर्श के दौरान एम एच डी सी अध्यक्ष श्री चन्दन कुमार ठाकुर ने कहा कि संगठन के द्वारा कई बार प्रदर्शन प्रखण्ड कार्यालय , हरलाखी पर किया जाता रहा है। परन्तु कोई सकारात्मक रुख नहीं दिखाई दे रही है, ये सब सरकार के तंत्र व्यवस्था में कमजोरी की वजह से हो रही है अगर सकारातमकता पर जल्द अमल नहीं किया जाता है तो आंदोलन का रुख करना पड़ा सकता है ।