बालमुकुंद कुमार,इंडिया न्यूज नाउ।
नौगछिया, भागलपुर।
बीते रात्रि शंकर मंडल का दुर्घटना में मृत्यु होने पर तीरासी के ग्रामीणों ने सुक टिया बाजार रंगरा के मुख्य सरक मार्ग को जाम कर बाधित कर दिया
वहीं मौके वारदात पर पर गोपालपुर ग्रामीण विकास पदाधिकारी प्रियंका ,गोपालपुर थाना के रमानी ,रंगरा थाना के पदाधिकारी और इस्मालपुर थाना के प्रेम कुमार साह अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत करवाया वहीं पदाधिकारी ने 20000 रुपए पारिवारिक लाभ और 3000हजार रुपए सूक्तियां बाजार पंचायत मुख्य गौतम कुमार शर्मा ने दिया और जाम को हटाया गया