बालमुकुंद कुमार,इंडिया न्यूज नाउ।
नौगछिया,भागलपुर।
तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुक़ टिया बाजार से दारू पीकर बहुत तेज रफ्तार से रंगरा की और जा रहा था कि दूसरी ओर से संकर मंडल मजदूरी करके अपने साइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था कि साइकिल चालक शंकर मंडल को जोरदार टक्कर मारी की साइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई
वहीं मोटरसाइकिल पर सवार तीन लड़के में से दो लड़का घटना स्थल से फिरार होने में सफल रहे वहीं तीसरा लड़का को गोपालपुर पुलिस पकड़ने में सफल रहे वहीं पुलिस घायल लड़के को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में घायल का इलाज कर सब को अपने कब्जे में लिया
वहीं शंकर मंडल के परिवार में एक पुत्र सिटी कुमार और तीन पुत्री जिसमें एक पुत्री रीना कुमारी का सादी के दिया था दूसरे संजू कुमारी और वीना कुमारी पढ़ाई कर रही है
उनके पुत्र सिंटू कुमार के उपर ही अब दो बहनों और माता का उत्तरदायित्व आ जाने से उसकी मा श्यामली देवी का रो रो कर बुरा हाल ही गया है