इंट्रो: जिप अध्यक्ष और महापौर ने भी किया लोगों से इसे सफल बनाने की अपील
संजीव मिश्रा,इंडिया न्यूज नाउ।
भागलपुर : जिला परिषद के चेयरमैन अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने 23 फरवरी 2020 के अंगिका मानव शृंखला में शामिल होने और इसे सफल बनाने के लिए स्थानीय पार्षदगण,जिला परिषद सदस्य और जनप्रतिनिधियों समेत सामाजिक,व्यवसायिक और शैक्षणिक संस्थाओं से अपील की। उन्होंने कहा कि दुनियाँ और अंगमहाजनपद की प्राचीन लोकभाषा अंगिका को समुचित सम्मान और अधिकार देने-दिलाने के लिए सालों से अंगिकाभाषी संघर्षरत हैं,इसके बाद भी हमारी अंगिका भाषा को वाजिब हक-हकूक से वंचित रखना कदापि उचित नहीं है। लोगों ने फिर भी सहिष्णुता के मिशाल को छोडना मुनासिब नहीं समझा और इसके हक की आवाज को दोहराते रहे हैं।
अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि संविधान की आठवीं अनुसूची में अंगिका को शामिल करना अंगवासियों के अस्तित्व की खातिर गंभीर चुनौती है।
वहीं महापौर सीमा साह ने भी भागलपुर और इसके आस-पास के लोगों खासकर युवाओं को इस अंगिका मानव श्रृंखला में शामिल होने का आह्वान किया और कहा कि भाषा ही हमारी पहचान है और इसके बिना हम शुन्य भी नहीं हैं। जदयू नेता पप्पू सिंह ने कहा कि अंगिका के बगैर अंगवासी गूंगा के समान हैं। उन्होंने बताया कि अंग की अस्मिता के सवाल पर सभी पार्टी-दल और संगठन के लोग एकजुट हो चुके हैं और यह गोलवन्दी अंगिका भाषा को सम्मान मिलने तक कायम रहेगा।
अंगिका मानव श्रृंखला आयोजक मंडल के संरक्षक लखनलाल पाठक ने कहा कि बहुत सहिष्णु रहा है यह अंग प्रदेश लेकिन इस गौरवशाली भाषा के प्रति सरकार की उदासीनता के कारण अब यहां के लोग जागृत हो चुके हैं।
वहीं इस अंगिका भाषा के सवाल को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय ने भी 23 फरवरी को आयोजित अंगिका मानव श्रृंखला के समर्थन का ऐलान करते हुए भागलपुर के स्कूल-काॕलेज और शैक्षणिक संस्थानों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं से भी इसमें शामिल होने का आग्रह किया और कहा कि यह कोई राजनैतिक मुद्दा नहीं बल्कि अंग के अस्तित्व और अंगिका की अस्मिता का मुद्दा है,इसीलिए इस कार्यक्रम में हर वर्ग के लोगों को शामिल होना चाहिए। युवा महोत्सव के संयोजक देवज्योति मुखर्जी ने बताया कि इस मानव श्रृंखला के लिए हर तबकों का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज जब इनके संरक्षक श्री पाठक,पप्पु सिंह,पुतुल सिंह आदि के साथ कचहरी परिसर में वे अधिवक्ताओं से इस विषय को लेकर मिल-जुल रहे थे,तो उन सबों में उन्हें गजब का उत्साह देखने को मिला। लोग खुलकर इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करने-करवाने का वचन दिया।
इस मौके पर संयोजक गौतम सुमन,सज्जन अवस्थी,शशीश कुमार तिवारी,नील राज,जन्मेजय यादव,पुतुल सिंह,मोंटी जोशी,नन्दकिशोर सिंह,अल्तमस बिहारी,मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।