संजीव मिश्रा,इंडिया न्यूज नाउ।
भागलपुर।
मंगलवार को आन्दोलन के आठवे दिन आखिरकार एनटीपीसी
प्रबंधन धरना स्थल पहुंचे वार्ता को और आन्दोलनकारियों को गुमराह कर आन्दोलन को खत्म करना चाहा वहीं आन्दोलकारियों ने लिखित आश्वासन दिया ।
एन.टी.पी.सी. के अधिकारीयो ने इसके लिए समय मांगा तो आन्दोलनकारियो ने 48 घंटे का समय दिया ,और कहा कि 48 घंटे में लिखित साकारात्मक आश्वासन नहीं मिला तो 49 वाँ घंटा से होगा आमरण अनशन और इसके लिए एन.टी पी.सी. प्रबंधन जिम्मेवार होगा।
अब एन.टी.पी.सी. प्रबंधन को तय करना है कि यह आन्दोलन को विराम देना है या और खिचना है वैसे आन्दोलनकारी आक्रोशीत है वो बिना लिखित आश्वासन के आन्दोलन खत्म करने को तैयार नहीं है,आन्दोलनकारियों को अधिकारियों से न्याय की उम्मीद है वहीं एन.टी.पी.सी प्रबंधन ने भी न्याय का आश्वासन दिया है।
गाँधी युवा मंच” के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में यह आंदोलन चल रहा था।
मनोज यादव ने एन.टी.पी.सी. प्रबंधन के साकारात्मक पहल हेतु, आन्दोलनकारी जनता व किसानों कि ओर से प्रबंधन को घन्यवाद दिया, साथ ही ऐस डाईक से प्रभावित व भू विस्थापित बेरोजगारो को रोजगार मुहैया कराएगे ऐसा आश्वासन दिया है। श्री यादव ने आन्दोलनकारियो को भरोसा दिलाया है कि आन्दोलनकारियो कि मांग प्रबंधन के निर्धारित समय से पूरा कर दिया जायेगा।
मौके पर पूर्व मुखिया,नन्दलालपुर कन्हैया यादव भी मौजूद रहे ।ज्ञात हो कि लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है,आम लोगों मे काफी आक्रोश बढा है,आन्दोलनकारियो ने स्थानीय प्रतिनिधि व प्रशासन कि भी निन्दा कि। एन.टी.पी.सी. प्रवंधन कमांड एरिया के लोगों के साथ लगातार उपेक्षा कर रही है और अब आम लोगों ने अपनी जान-माल व परिवार-बच्चों कि सुरक्षा हेतु एन.टी.पी.सी. प्रबंधन व प्रशासन से संघर्ष करने का निर्माण ले लिया है,प्रबंधन 48 घंटे में कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो गाँधी युवा मंच के नेतृत्व में सारे इलाके में जन संपर्क अभियान चला बडी संख्या मे आमरण अनशन गांगुली पार्क में किया जायेगा ।
सी.एस.आर निधि द्वारा कमांड एरिया व प्रभावित गाँवों का समुचित विकास ,किसानों का प्रति एकड उपज मे हो रही नुकसान कि मुआवजा,नरिया नाला के भर जाने से गाँवो मे पानी घुसना व फसलो का हो रहे लगातार क्षति से राहत हेतु नाले कि उडाही सीघ्र,भू-विस्थापित किसानों को उद्योग का हिस्सा बनाए, रोजगार सुनिश्चित करे आदि कई मांंग रही।
बंसीपुर,खरवा,महिसामुंडा,ओगरी,एकचारी,भोलसर तथा रामपुर खडहरा आदि के लोगों ने बढ-चढ कर भाग लिया,
इस धरना का नेतृत्व गाँधी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज यादव ने किया। मौके पर मंच के राष्ट्रीय सचिव धनंजय,पंडित,जिला अध्यक्ष शशिकेश पांडेय,शिवम सिंह,नगर अध्यक्ष, मो. चाँद,नगर सचिव,संजय यादव,पूर्व मुखिया कन्हैया यादव आदि सैकडों लोग धरना मे सामिल हुए ।