संजीव मिश्रा,वरीय संवाददाता ।
इंडिया न्यूज नाउ।
शुक्रवार को संध्या जद(यू) कला संस्कृति प्रकोष्ठ भागलपुर के जिलाध्यक्ष संजीव सुमन एवं जिला टीम के तमाम पदाधिकारीगण शहीदे आजम भगत सिंह व चंद्रशेखर आजाद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पुलवामा में शहीद हुए भारत माँ के वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन समर्पित किया.
देश की सुरक्षा करते-करते पुलवामा में शहीद अंग क्षेत्र के वीर योद्धा मदारगंज के लाल शहीद रतन ठाकुर के कुशल व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए वीर सपूत अमर रहे, वंदे मातरम, भारत माता की जय आदि नारे के साथ सभा की समाप्ति की गई.
इस मौके पर जदयू नेता शुबराज सिंह, शशांक सिंह, दीपक चौधरी, सुनील झा, माना शुक्ला, नंदू यादव, रूपेश साह, रवि पोद्दार, मिथलेश साह, नितेश राज, अंजनी, प्रिया, रानी आदि कई गणमान्य उपस्थित थे.!