मसौढ़ी /पटना
रिपोर्टर-अरुण कुमार
इंडिया न्यूज नाउ
धनरूआ प्रचार जत्था का आज दूसरा दिन ।
भाकपा माले ने आगामी 25 फरवरी को बिहार विधानसभा पर घेराव को लेकर आज दूसरे दिन धनरूआ प्रखंड के धनरूआ , मोरिया्वां, पथरहत, मई नेतौल,पभेडा और बीर ग्राम पंचायत के मधुबन पथरहत,थुहापर,अंजनी, लरहा,खडीहा तथा नेतौल पंचायत के दत्तमई,पाली ,नेतौल और कादिरगंज बाजार ,पभेडा के मोहम्मदपुर ,सीरिया चक,टड़वां ,पभेडा बाजार, नंदपुरा,सदिशोपुर, मंझौली,रमनीविगहा,मझनपुरा,रमजानी चक, दिलावरपुर, धनरूआ बाजार और डुमरा तथा बुलाकी विगहा गांव में झंडा-बैनर के साथ सघन प्रचार प्रसार चलाकर हजारों -हजार की संख्या में २५ फरवरी को चलने की अपील आम जनता से की।
इस अवसर पर धनरूआ बाजार,कादिरगंज ,नेतौल बाजार ,तथा सोनमई,औरंगपुर अकौना,काशीनगर,गोरैयाखाडी, मोहम्मदपुर, भगवानपुर आदि गांव में जत्था प्रचार कर घेराव को सफल बनाने की अपील की गई ।
अपील करने वाले नेताओं में गोपाल रविदास (केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह खेग्रामस बिहार सचिव, भाकपा माले नेता बीर पंचायत के जितेन्द्र रामाधीन पासवान, विरेंद्र प्रसाद छोटन मांझी,धनंजय पासवान,संजीत दास, निरंजन वर्मा,अजीत,सुभाष कुमार शामिल थे।