INN DESK
कमतौल:- स्थानीय गोपालपुर मैं 11/02/2020 से 22/02/ 2020 तक स्थानीय महादेव के भक्त पूजा-पाठ में लीन रहेंगे न्याय समिति से बात करने पर पता चला कि विगत वर्ष 2006 से प्रतिवर्ष मखहनेश्वर महादेव की पूजा की जाती है आसपास के महादेव के भक्त उनकी पूजा करने आते हैं शिवरात्रि के दिन 250 कुमारी कन्या के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी शिवरात्रि को पूरी रात्रि शिव अभिषेक और पूजा भजन चलेगी