एस. के. गांधी,लखीसराय।
मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के तत्वावधान में सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित चित्रकला स्टूडियो सभागार में मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के तत्कालीन महासचिव दिवंगत नेपाल झा के द्वितीय पुण्यतिथि समारोह मनाया गया । मौके पर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं महासचिव मधुकर झा की संयुक्त देखरेख में कई गणमान्य लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बाद में समारोह में उपस्थित तमाम लोगों की ओर से उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत भी रखा गया। इस दौरान लोगों ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामनाएं की। क्रमानुसार समारोह को संबोधित करते हुए मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने स्वर्गीय नेपाल झा को बेजुबान के जुबान एवं मानवाधिकार के जुझारू योद्घा बताया समारोह को नीरज कुमार ,मनोहर चौधरी ,अभिराम मिश्र ,ममता झा ,संजय झा, मोनू कुमार ,पूर्व मुखिया राम प्यारे सिंह, पंकज कुमार, हिमांशु पराशर ,टुनटुन कुमार ,अमरनाथ झा ,दिवाकर झा, रामचंद्र मंडल, गुड्डू कुमार ,मिथिलेश कुमार सतीश कुमार ,अमित कुमार रामू, देवेंद्र कुमार, दिनेश कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया।