इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश।
इस समय की बड़ी खबर पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से मिल रही है। यहां के सिसवा खरार पंचायत के वार्ड संख्या 11 में आज क्रिकेट खेल रहे बच्चों के बीच उस समय चीख-पुकार मच गई जब उनके बीच अचानक एक विषैला कोबरा सांप आ धमका। क्रिकेट पीच पर जब कोबरे ने फन उठाया तो बैट-बल्ला छोड़कर बच्चे वहां से भाग निकले। उक्त कोबरा सर्प स्थानीय ग्रामीण भुनेश्वर दुबे की परती जमीन पर निकला था। किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी इसकी जानकारी दूरभाष पर डीएफओ प्रभाकर झा को दी। जिसके बाद डीएफओ श्री झा एवं रेंजर अवधेश ठाकुर के आदेश पर चकिया से वन विभाग की टीम सिसवा खरार पहुंची। वनपाल जलेश्वर महतो,वनकर्मी दिनेश पाण्डेय,त्रिभुज सिंह एवं संजय राम ने उक्त स्थल पर पहुँचकर काफी मशक्कत के बाद सांप को अपने कब्जे में लिया। इस संदर्भ में पुछे जाने पर डीएफओ श्री झा ने बताया कि पकड़े गये उक्त सांप को भीमलपुर या उदयपुर के जंगलों में छोड़ा जायेगा।