बिट्टू कुमार.इंडिया न्यूज नाउ।
कहलगांव, भागलपुर ।
गाँधी युवा मंच द्वारा संचालित निशुल्क गाँधी पाठशाला के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत किया जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सक्सेश इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल,भोलसर के डाइरेक्टर धनंजय पंडित रहे साथ ही डाइरेक्टर के सहयोगी चार शिक्षिका भी मौजूद रहे, गाँधी पाठशाला के मासूम बच्चों के खूबसूरत प्रस्तुति को देख कर सभी गदगद हो गये पाठशाला के बच्चों को ट्रोफी एवं मेडल दे कर उनका हौसला अफजाई करने का कार्य किया तथा पाठशाला के शिक्षक को भी धन्यवाद कहा और कहा कि इस पाठशाला व पाठशाला के बच्चों को कभी किसी भी तरह का सहयोग चाहिए तो मै सबसे आगे रहूंगा वहीं मौके पर गाँधी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज यादव,अधिवक्ता,महामंत्री सदानन्द साह,संरक्षक अरविन्द कुमार, नगर अध्यक्ष शिवम सिंह, लल्ला साह,श्याम यादव, राजेश यादव,राज हरी के अलावे अनेको ग्रामीण उपस्थित थे सबो ने पाठशाला के बच्चों के प्रस्तुति को सराहया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य कि कामना कि, सुभाशीष दिया…….