पंकज कुमार,इंडिया न्यूज नाउ
बांका।
बुधवार को रजौन प्रखंड अंतर्गत नीमा गांव में आज जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष के 2 लोग घायल अवस्था में रजौन थाने पहुंचे और वहां पहुंच कर उन्होंने आवेदन देकर कहा है कि मैं रुकमणी देवी नीमा गांव रजौन थाने की निवासी हूं और बुधवार शाम 4:00 बजे ही बंटवारा विवाद को लेकर ब्रह्मदेव शर्मा पिता स्वर्गीय चक्रधर शर्मा अभिमन्यु शर्मा पिता चक्रधर शर्मा प्रतिमा देवी पति अभिमन्यु शर्मा मधु शर्मा पति ब्रह्मदेव शर्मा ने पहले से चल रही जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे।
जिसके बाद मैंने इन चारों को मना किया तो मुझे पीटना शुरू कर दिया जिसके बाद जब बीच बचाव में मेरी बेटी पहुँची तो इन चारों ने मिलकर लोहे के सरिया से चेहरे पर जोरदार बार कर दिया जिससे उसके ऊपर के होंठ कट गए जबकि सभी ने मिलकर मेरे दूसरे बेटे को भी पीटना शुरू कर दिया।
इधर 50000 रुपये छीनने का भी आरोप लगा रही हैं शिकायतकर्ता।
इधर रजौन थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।