प्रदीप कुमार,इंडिया न्यूज नाउ।
बांका।
बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खाद्यान्न को लेकर आए दिन शिकायत जिला प्रशासन को मिलते रहते थे ।अब गरीबों को अनाज की जानकारी हरेक माह की, डीलरों के गोदाम तक पहुंचने वाले वाहन पर लाउडस्पीकर लगे रहेंगे ,जिसके द्वारा यह बताया जाएगा कि डीलर के पास पहुंचाया जाने वाला अनाज किस माह का है।
लाभुकों को अब जानकारी के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है ,न ही डीलर उन्हें दिग्भ्रमित कर पाएंगे। सरकार द्वारा जारी खाद्यान्न की जानकारी गांव में रहने वाले व शहरों में निवास करने वाले गरीबों के बीच लाउडस्पीकर यंत्र के माध्यम से सुगमता के साथ सूचना प्रसारित की जाएगी कालाबाजारी को रोकने में यह ।कारगर साबित होगा ,साथ ही लोग इससे सजग भी रहेंगे ताकि उनका अनाज उन तक मिल सके। साथ ही गाड़ी में लगे बैनर में टोलफ्री नंम्बर दिया रहेगा ताकि शिकायत दर्ज करा सकें ।जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने 20 गाड़ी को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस मौके पर प्रभारी एसएफसी प्रबंधक सह वरीय उपसमाहर्ता शालिग्राम साह, जिला कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर यादव ,संवेदक निर्मल कुमार, विभास कुमार ओमप्रकाश सिंह मौजूद थे।