आईएनएन/पटना/आशीष
दरोगा भर्ती परीक्षा में असफल हुए छात्रों का मंगलवार को आक्रोश फूट पड़ा। दरोगा अभ्यर्थियों ने सड़क को जाम कर जमकर बवाल काटा। हंगामे के कारण गांधी मैदान के पूरे इलाके में आवागमन ठप पड़ गया। पुलिस ने दरोगा अभ्यर्थियों को समझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वे सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई और दरोगा अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार भी किया। आंदोलनकारी इतने उग्र थे कि उन्होंने पुलिस पर भी पत्थर चला दिया। दरोगा अभ्यर्थी की मांग थी की परीक्षा को रद्द कर और परीक्षा में हुए धांधली की सीबीआई जांच कराई जाए। उधर पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा की छात्रों का यह जुलूस बिना अनुमति के था। डीएम ने कहा कि उन्हें माइक से बार-बार कहा जा रहा था कि आपकी यह जुलूस बिना अनुमति के हैं कृपया पीछे हट जाएं। लेकिन अभ्यर्थियों ने बिना अनुमति के एनआईटी मोड़ से मुसल्लहपुर हाट होते हुए जुलूस निकाला। कोचिंग संस्थानों को जबरदस्ती बंद कराकर कोचिंग संचालकों के साथ अभद्र व्यवहार किया। जगह-जगह पुलिस बलों के साथ झड़प भी हुई। जुलूस में तकरीबन 300 से 400 की संख्या में असफल अभ्यर्थियों ने विभिन्न गुटों में बँटकर गांधी मैदान के पास जेपी गोलंबर पर जमा हो गए। बाद में जुलूस में शामिल लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। उधर इस घटना को लेकर दंडाधिकारी के द्वारा गांधी मैदान थाने में उपद्रवी को गिरफ्तार करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।