बिट्टू कुमार,इंडिया न्यूज नाउ
भागलपुर ।
सोमवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत “गाँधी युवा मंच” द्वारा विभिन्न पाँच कल्याणकारी मुद्दों को लेकर विक्रमशिला खुदाई स्थल, कहलगाँव मे 01:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजत किया गया,
जिसमे विभिन्न पाँच मुद्दो पर बात की गई जो निम्न है,
1.विक्रमशिला विश्वविद्यालय का निर्माण सीघ्र करा पठन-पाठन सुलभ कराया जाए।
2.किसानों का कर्ज माफ हो,किसानों को उन्नत तकनीक व उन्नत संसाधन मुहैया कराया जाय।
3.NH 80 का गुणवत्तापूर्ण निर्माण सीघ्र हो ।
4.दियरा क्षेत्र मे गंगा से हो रही तेज कटाव पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कटा निरोधी कार्य सीघ्र सुरू कर कटाव पर रोक लगाए ।5.मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सनोखर को स्वतंत्र प्रखंड बना बहुमुखी विकास सुनिश्चित करें।
उपरोक्त मुद्दों पर मीडिया बंधुओं द्वारा किए गये सबालों का जबाव गाँधी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज यादव सह अधिवक्ता ने दिया ।
मनोज यादव ने मीडिया के माध्यम से अपनी व जनता कि बातो को सरकार तक पहुंचने तथा जनता को उपरोक्त मुद्दों पर जागरूक करने का सफल प्रयास किया है।
मंच आशा करती है कि सरकार उपरोक्त जन कल्याणकारी मुद्दों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए समाधान देने का कार्य करेगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मजदूर सेल के जिला अध्यक्ष गजेंद्र यादव ने किया जबकि मंच का संचालन प्रदेश प्रवक्ता कुमार ज्ञानदेव,फौजी ने किया। वहीं आज गोलू ओझा जी को मंच का बडा दायित्व जिला उपाध्यक्ष के रूप मे प्रदेश अध्यक्ष बिनोद यादव,फौजी ने सौपा।
वहीं मौके पर मंच के राष्ट्रीय सचिव अजय चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष किसान सेल बिनोद पांडेय,फौजी,प्रदेश उपाध्यक्ष किसान सेल सरपंच डोमन महलदार, जिला अध्यक्ष शशिकेश पांडेय, जिला प्रवक्ता मुकेश गोश्वामी, जिला महामंत्री कुमार मनोज, जिला मंत्री परशुराम शर्मा, नगर अध्यक्ष शिवम सिंह, अंकित चौधरी, सुदर्शन यादव,डाँ विक्रांत झा,राजदेव यादव,पलटन यादव,आत्मा यादव,राजेश मंडल,पंकज यादव,लालधारी यादव,बिनोदानंद यादव,ओम सिन्हा व अन्य मौजूद रहे ।
मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि अगर सरकार मंच के द्वारा लोकहीत मे कि गई इस मांग पर सरकार तत्काल संज्ञान नहीं लेती है तो अगामी कुछ महीने बाद ही बिहार मे होने वाली विधानसभा चुनाव में जनता इसकी मुहतोड़ जबाव देगी जिसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेवार होगी और मंच सरकार के बिरोध मे मुहीम चलाने को मजबूर होगी ।
उपरोक्त मुद्दों पर जन संपर्क कर गाँधीवादी तरीके से जन आन्दोलन करेगी।