आईएनएन /पटना /आशीष कुमार
पटना पुलिस ने नई गाड़ियां लूटकर सस्ते दामों में बेचने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को तकरीबन महीने भर से इस गिरोह का तलाश था। जानकारी के अनुसार मोकामा से बिहटा और खगड़िया से रोहतास तक नेशनल हाईवे पर लग्जरी गाड़ियों समेत छोटे व मालवाहक वाहनों को लूटने वाले इस गिरोह के 9 सदस्यों को पुलिस ने बख्तियारपुर फोरलेन स्थित बुध विहार होटल के पास से आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इनके पास से एक स्कॉर्पियो, 4 देसी कट्टे, आठ कारतूस, एक टाटा टिगोर गाड़ी, 5 मोबाइल, 37 प्रिंटर, 4 टोनर सहित धर्मेंद्र कुमार उर्फ डोमा, पवन राज उर्फ रुदल, मंटू, चंदन, मोनू, श्लोक कुमार, कुंदन कुमार, राहुल कुमार और राकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह बिहार से नई गाड़ियां चुराकर पूर्वोत्तर के राज्यों में भेजता था और फिर वहां पर इन्हें बेच दिया जाता था। पुलिस के अनुसार यह गिरोह के लोग पूर्वोत्तर के राज्यों में सवा लाख में स्कॉर्पियो और ₹60000 में मारुति कार बेच दिया करते थे।
पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि बीते 3 माह में इस गिरोह ने रोहतास, नवगछिया, खगड़िया, दीदारगंज, शाहजहांपुर, मोकामा, गौरीचक, शाहपुर, बिहटा और बाढ़ में वाहन लूट की 13 वारदातों को अंजाम दिया है। एसएसपी ने बताया गिरफ्तार किए गए अपराधी देर रात नेशनल हाईवे पर निकलते थे और फिर किसी गाड़ी को रोककर ड्राइवर को हथियार के सहारे डरा कर उन्हें बंधक बांधकर सड़क के किनारे छोड़ देते थे और फिर गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो जाते थे। बीते शुक्रवार को जब पुलिस ने इन लोगों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मारने की कोशिश की।