पंकज ठाकुर,बांका ।
जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत संझा गांव में रविवार को मां सरस्वती मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि संझा गांव निवासी दिनेश यादव के घर के सामने प्रतिमा रुकी इसके बाद दिनेश यादव की पत्नी मां सरस्वती को चूमा कर पूजा करने के बाद जैसे ही घर में प्रवेश की तो वहां पर अश्लील गाना बजने लगा, जिसका विरोध दिनेश यादव करने लगा तो गांव के ही अमरजीत यादव,गिरधारी यादव, विष्णु देव यादव ने अचानक आकर ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिया ।
इतना ही नहीं तीनों ने मिलकर दिनेश यादव को जमीन पर पटक कर पीटते रहा।जिसके बाद विवाद को बढ़ते देखकर रजौन थाना को सुचित किया गया मौके पर अपर थाना अध्यक्ष राम विचार सिंह पहुचे ।
मामले को शांत करवाया, जबकि इधर दिनेश यादव ने रजौन थाने में आवेदन देकर अमरजीत यादव गिरधारी यादव और विष्णुदेव यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है।
इस संदर्भ में रजौन थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। वही कुछ समाजसेवियों ने कहा ऐसे अश्लील गानों से समाज में बुरा प्रभाव पड़ रहा है। प्रशासन को ऐसे अश्लील गानों को बंद करवाना चाहिए।