स्थानीय प्रतिनिधि,
इंडिया न्यूज नाउ।
इतिहास विभाग पूर्ववर्त्ती छात्र संघ के प्रथम मिलन समारोह का उद्घाटन करते हुए ल ना मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इस समारोह का आयोजन कर एक इतिहास रचा रहा है, जो विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के लिए मार्गदर्शन का काम करेगा।
प्रथम मिलन समारोह के कार्यक्रम की शुरुआत ममता ठाकुर के स्वागत गान से हुआ। सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत पाग, चादर मोमेंटो से किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विभागाध्यक्ष तुलाकृष्ण झा, विश्वमभर झा, सत्यनारायण ठाकुर आदि ने सम्बोधित करते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया एवं इस तरह के कार्यक्रम करने के लिये इतिहास विभाग को शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.रत्नेश्वर मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि विभाग में जो परम्परा शुरू की गयी थी उसमें इस तरह के कार्यक्रम की शुरूआत ने एक नया इतिहास रचा है। पन्द्रह वर्ष पूर्व जब मैं, सुकेश्वर सिंह और तुलाकृष्ण झा सेवानिवृत्त हुए और पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से विभाग से निकले छात्रों के बारे में एक से बढ़कर एक जानकारी मिल रही है। अपने उद्धबोधन में विभागाध्यक्ष प्रो. प्रभाष चन्द्र मिश्र ने कहा कि इस अवसर पर मुझे अपने तमाम गुरूदेवों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है जिसके कारण यह कार्यक्रम हो सका। इस अवसर पर धर्मेन्द्र कुमर द्वारा संपादित विभागीय शोध पत्रिका ‘मिथिला हिस्टोरिकल जर्नल’ एवं पूर्ववर्ती छात्र संघ की ओर से अवनीन्द्र कुमार झा द्वारा सम्पादित स्मारिका ‘परिसंवाद’ का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।
परिसंवाद कार्यक्रम के तहत कई पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने अपने संस्मरणों को भी सुनाये। संघ के सचिव मो.जमील हसन अंसारी ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में जिक्र किया कि कैसे संघ के सभी सदस्यों के साथ मिलकर उन्होंने इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की और लगातार संरक्षक परम आदरणीय गुरु धर्मेन्द्र कुमर के नेतृत्व में मार्गदर्शन लेते हुए सभी पूर्ववर्त्ती छात्र-छात्राओं को आने के लिए प्रेरित किया व सहयोग करने के लिए संघ के संरक्षक,अध्यक्ष, उप-सचिव व संघ के सभी सम्मानित सदस्यों के साथ मिलकर कार्यक्रम की तैयारियों में लगे रहे और यह विश्वास व संकल्प लिया कि अगले वर्ष इसके आयोजन में इतिहास के सभी पूर्ववर्त्ती छात्र-छात्राओं को और अधिक से अधिक हम शामिल करने की उनसे सम्पर्क करेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में ममता ठाकुर एवं अमृता राय ने विभिन्न गीतों से और सृष्टि ओडिसी डांस के द्वारा कई नृत्यों की प्रस्तुति की गयी। आम सभा के सत्र में इतिहास विभाग पूर्ववर्ती छात्र संघ द्वारा 2020 के लिये एक नयी कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया, जिसके संरक्षक धर्मेन्द्र कुमर, अध्यक्ष मोहन मिश्र, सचिव मो.जमील हसन अंसारी चुने गये।
इस कार्यक्रम में पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर माधब चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र नारायण सिंह, डॉ देवेन्द्र राय, डॉ अवनीन्द्र कुमार झा, डॉ नर्मदेश्वर झा, डॉ सुशांत कुमार, संयुक्त सचिव डॉ शिवकुमार पासवान, डॉ अमरजीत कुमार, डॉ शंकर जयकिशन चौधरी एवं कोषाध्यक्ष डॉ अमरनाथ ठाकुर के अलावा स्थानीय महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह संग्रहालय के संग्रहालयाध्यक्ष डॉ शिवकुमार मिश्र जी एवं देश के विभिन्न हिस्सों से आए इस विभाग के पूर्ववर्ती छात्र आए। साथ ही संघ द्वारा इस वर्ष बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त इतिहास के शिक्षकों का सम्मान किया। मंच संचालन प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमर ने किया और पूरे कार्यक्रम के सभी सत्रों की संयुक्त अध्यक्षता विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रभास चन्द्र मिश्र और संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर माधब चौधरी ने किया।