विवेक यादव, इंडिया न्यूज नाउ।
मोकामा ।
मोकामा का बेटा विक्रांत का बिहार टीम में चयनित
*बिहार को रिप्रजेंट करेंगे अपने टीम के साथ विक्रांत*
मोकामा । बिहार के जानेमाने समाजसेवी विक्रान्त की एक अलग पहचान देखने को मिलेगी । आपकों बता दें कि बिहार ड्रॉप रोबॉल सब जूनियर यूथ नेशनल चैंपियनशिप और फेडरेशन कप में भाग लेने के लिए आज बिहार से अपनी टीम लेकर के महाराष्ट्र के धरती शिर्डी पर रवाना हुई । बिहार के खिलाड़ियों में मोकामा के विक्रान्त भी चयनित हुए और बिहार को रिप्रजेंट करेंगे । नेशनल के लिए पूरी टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रसिडेंट विक्रमादित्य सेक्रेटरी विनोद कुमार टेक्निकल हेड सुनील कुमार और डॉक्टर सहजानंद उपस्थित थे ।