गोपालगंज से अजीत जय तिलक
71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सारा देश खुशिया मना रहे हैं झंडोत्तोलन हो रहे हैं जगह-जगह झांकियां निकाली जा रही है वही भोरे प्रखंड के डूमर नरेंद्र पंचायत सरकार भवन पर आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुखिया इशरावती देवी ने झंडोत्तोलन किया और पंचायत के मुखिया सरपंच झंडोत्तोलन के बाद बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा लिया है वही पंचायत के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जात पात समुदायिक का से उठकर देश की सेवा के लिए लोगों से प्रेरित होकर कहा कि आज देश जिस तरह सामुदायिक सा में झुलस रहा है अब वह अवसर आ गया है कि हम फिर से एकजुट होकर जिस प्रकार देश को आजादी दिलाने में यहां संप्रदायिकता से उठकर भाग लिया है आज हमें भी इस संप्रदायिकता और जात-पात के भेदभाव से ऊपर उठकर काम करना चाहिए जिससे देश की रक्षा हो सके वही महिला सरपंच किरण देवी ने बताया कि हम इस मौके पर पंचायत के सभी महिला को संदेश देते हैं कि महिला आगे आए और बेटियों को और बेटों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजें ताकि हमारा परिवार हमारा समाज हमारा देश आगे बढ़े