INN DESK
देवघर,झारखंड।
-स्थानीय केकेएन स्टेडियम में 71वा गणतंत्र दिवस काफी धूम धाम और उल्लास के साथ मनाया गया* ।इस दौरान मौके पर देवघर ऊपायुक्त नैंसी सहाय ने झंडा उत्तोलन कर परेड की सलामी ली।वही मौके पर एसपी नरेंद्र सिंह,डीडीसी शैलेन्द्र लाल,जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पासवान,जेएमएम नेता सुरेश साह सहित दर्जनों अधिकारी और आम जन इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनें।वही मौके पर सभी बटालियन के परेड का नेतृत्व ट्रैफिक इंस्पेक्टर सेखु रंजन ने किया और उपायुक्त सहित एस पी नरेंद्र सिंह को सलामी दी।वही मौके पर उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त में नैंसी सहाय ने कहा कि काफी बलिदानों के बाद हमें आजादी मिली है गुलामी के समय की कष्ट को भूलना हम लोगों के लिए घातक होगा आज उन्हीं कष्टों को दूर कर स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें यह खुशी दिया है ।
वही मौके पर नैंसी सहाय ने कहा कि वीते दो हजार उन्नीश का वर्ष देवघर के लिए उपलब्धियों वाला वर्ष रहा है जहां हम लोगों ने सभी के प्रयास से सफलतापूर्वक श्रावणी मेला का संचालन किया वही लोकसभा और विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने हम लोगों ने सफलता पाई है।वही नैंसी सहाय ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में भी देवघर ने एक अच्छी मिसाल पेश किया है साथ ही टूरिज्म के क्षेत्र में भी काफ़ी काम हुए हैं और चल भी रहे हैं साथ ही मौके पर उपायुक्त ने प्रसाद
योजना का भी जिक्र किया।पूरे कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के बच्चों के द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम पेश किए गए।