अजीत कुमार श्रीवास्तव, इंडिया न्यूज नऊ।
गोपालगंज ।
विजयीपुर प्रखंड के 70 वार्डों के पेयजल टंकी का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पदाधिकारी तथा कर्मी कार्यक्रम में लगे हुए है. मझवलिया पंचायत के मुखिया पति भुटूरराय ने अपने पंचायत के वार्ड नंबर 1 के पिपरही में वार्ड सदस्य विश्वनाथ ठाकुर की मौजूदगी में फीता काटकर टंकी का उद्घाटन किया. बीड़ीओ अंजू कुमारी ने बताया कि प्रखंड में कुल 187 वार्ड है जिनमें 70 वार्ड में लगे टंकी तथा उन लोगों के घरों में पानी की सप्लाई का शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया. इसके लिए मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन कुमार द्विवेदी मझवलिया, खीरीडीह तथा मुसेहरी जे एस एस सरोज कुमार भरपुरवा, चौमुखा, घाट बन्धौरा,बीसीओ अरविंद कुमार अहियापुर, कुटिया में कनीय अभियंता जयप्रकाश चौधरी पगरा, सरूपाई में कनिय अभियंता राजीव कुमार बेलवा और नौतन में लगाए गए है. बीड़ीओ अंजू कुमारी ने पूरे प्रखंड के सभी वार्डों का स्वय निरीक्षण कर रही है. बताया जाता है कि प्रखंड मे 187 वार्ड है जिनमें 40 वार्ड में पहले ही पेयजल योजना चालू हो चुका है.शुक्रवार को 70 वार्डो का उद्घाटन किया जा रहा है शेष वार्डों में कार्य प्रगति पर है.