बिट्टू कुमार ,इंडिया न्यूज नाउ।
पीरपैंती प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बिलैया टोला स्कूल में कहने को तो पांच टीचर है लेकिन एक सिर्फ एक ही टीचर स्कूल में मौजूद रहते हैं क्योंकि एक ही परिवार के तीन टीचर उसी स्कूल में पदस्थापित हैं कभी एक आते हैं तो कभी एक नहीं स्कूल के अध्यक्ष ने बताया कि स्कूल का बहुत ही दयनीय स्थिति है एडमिशन मात्र 64 विद्यार्थी का है और उस पर पांच टीचर दिया गया है लेकिन एक भी टीचर सही समय पर नहीं आता है स्कूल के हेड मास्टर श्रीमती शबनम कुमारी बिना पदवा दिए ही छुट्टी में चली गई थी स्कूल में सिर्फ एक टीचर मौजूद थे और पीरपैंती प्रखंड में बहुत सारे स्कूलों की दयनीय स्थिति है जिसमें टीचर के अभाव के कारण काफी परेशानियां झेलना पड़ता है लेकिन बीईओ साहब को यह दिखाई नहीं देता है आप समझ सकते हैं जब हेडमास्टर के परिवार से ही तीन टीचर एक ही स्कूल में पदस्थापित हो तो उस स्कूल की कैसी स्थिति होगी जब स्कूल पहुंचे तो बच्चे को खाने के नाम पर सिर्फ चावल सब्जी दिया गया था जबकि आज मेनू के हिसाब से पलाव छोला अंडा देना था जब इस विषय में मास्टर से पूछा गया तो संजय कुमार से पूछा गया तो उसने बताया कि मैडम ने हमें लिखित में पदभार नहीं दिया है मौखिक में बोल कर चली गई है जब इस विषय में और टीचर के बारे में पूछा गया तो सारे टीचर नदारद मिले