हरिनंदन गोस्वामी,इंडिया न्यूज नाउ।
भागलपुर/पीरपैंती : जिले मैआज दिनांक 23 /01 /2020 को जीवन जाग्रित सोसाइटी के निर्देशक सामाजिक चिंतक व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह जी ने 20 पीस कंबल अपनी संस्था से मेरे गाँव पीरपैंती प्रखंड के परशुरामपूर पंचायत के वार्ड-3 में गांव के निर्धन निसहाय गरीबों के लिए कड़ाके की ठंड को देखते हुए कम्बल बॉटने दिया !!
समाजसेवक कुंदन कुमार यादव जी और अजय यादव जी और अपने ग्रामवासियों की तरफ से सामाजिक चिन्तक डॉ अजय सिंह साहेब जी को तहै दिल से धन्यवाद व अभार व्यक्त करता हूँ !!! जो हमारे गांव घर और समाज के लिए हमेशा सोचते है तथा सामाजिक कार्यों में अपनी बढ़ -चढ़ कर अपनी सेवाभाव के कार्यो की भूमिकाओं को हमेशा सुनिश्चित करते हैं !
वो रिश्ता कभी टूट नहीं सकता ”
जिसमें निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो!!!