अजीत कुमार ,इंडिया न्यूज नाव
गोपालगंज ।
शराब बन्दी होने के बावजूद न तो शराब माफियाओ पर रोक लग पा रहा है न शराबियो पर अंकुश शराब धड़ले से गाँवो में बेची जा रही है। वही शराबी शराब पीकर सड़को पर मस्ती करते नजर आ रहे है। भोरे थाना क्षेत्र के बौधिया गांव में दो शराबी शराब पीकर सड़को पर हंगामा कर रहे थे तभी किसी ने भोरे पुलिस को इसकी सूचना दूरभाष पर दी बताया जाता है की सिसई गांव के दो ब्यक्ति शराब के नशे में धुत बौधिया गांव में उधम मचा रहे थे जिसकी गुप्त सूचना भोरे थाना में दिया गया सुरेंद्र सिह एस आई अपने दल बल के साथ पहुचे और दोनों शराबियो को पकड़ कर मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया।पकड़े गए शराबियो की पहचान राज कुमार चौहान पिता रामदेव चौहान,जितेंद्र बारी पिता रुदल बारी के रूप में हुई दोनों सिसई के रहने वाले है।