धनंजय कुमार,इंडिया न्यूज नाउ।
रजौन,बांका।
स्थानीय रजौन प्रखंड अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर रजौन पुलिस ने धौनी होटल के समीप एक शराब तस्कर को मोटरसाइकिल सहित जप्त किया । जप्त की गई देसी शराब डेढ़ लीटर प्लास्टिक के5 बोतल मैं थे 300 ml जप्त किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजेन्द्र ठाकुर गांव पिपराडीह का है। जबकि इस टीम की अगुवाई खुद रजौन के सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार कर रहे थे । उन्होंने बताया कि राजेंद्र ठाकुर एक नामचीन शराब माफिया है।
वह आसपास के सैकड़ों गांव में शराब तस्करी का कारोबार करता है जिसे पुलिस ने आज धोनी होटल के समीप दारू सप्लाई करने जा रहे वक्त ही दबोच लिया ।
इधर रजौन की जनता फिर वक्त यह नहीं पचा पा रही है कि इतने बड़े दारू माफिया आखिर इतनी आसानी से 5 बोतल देसी दारू के साथ कैसे गिरफ्तार हो गया,क्योकि वह पिपराडीह का बड़ा शराब माफिया था। बरहाल ये तो पुलिसिया तपतिष में ही पता चलेगा की सत्य क्या है।