इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश।
पूर्व सांसद स्व.कमला मिश्र मधुकर गरीबों के सच्चे हितैषी थे। अपने घर-परिवार की चिंता छोड़कर जीवनपर्यन्त उन्होंने पीड़ित मानवता की सेवा और सहायता की। उक्त बातें मोतिहारी के पूर्व सांसद स्व.कमला मिश्र मधुकर की सुपुत्री शालिनी मिश्रा ने रविवार को अपने स्वर्गीय पिताजी की याद में आयोजित मेडिकल कैंप के उद्घाटन के मौके पर कही।उन्होंने कहा कि बाबूजी ने गरीबों की सेवा का जो मार्ग अपनाया था आज मधुकर परिवार उसी मार्ग पर चल रहा है। श्रीमति मिश्रा ने कहा कि उनके परिवार की ओर से हमेशा ऐसा आयोजन किया जाएगा ताकि इस क्षेत्र के जरुरतमंद गरीबों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ समय-समय पर मिलता रहे।केसरिया विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत पूर्व सांसद के पैतृक गांव मदन सिरसिया के मधुकर स्मारक भवन में आयोजित मेडिकल कैंप का उद्घाटन जिले की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.स्वास्ति सिन्हा एवं मोतिहारी के लब्धप्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. परवेज रहमान ने किया। आज के मेडिकल कैंप में करीब छह सौ से ज्यादा मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया। पूर्व सांसद की सुपुत्री श्रीमति मिश्रा की ओर से सभी मरीजों के बीच मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया। आज के मेडिकल कैंप में डॉ. स्वास्ति सिन्हा ने महिला मरीजों की जांच एवं चिकित्सा की। महिलाओं को होनेवाले विभिन्न रोगों एवं उसके बचाव के बारे में भी उन्होंने विस्तार पूर्वक जानकारी लोगों को दी। शालिनी मिश्रा की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की उन्होंने जमकर
सराहना की। वहीं डॉ.परवेज रहमान ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा आयोजन अपने आप में सराहनीय कदम है। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष गगनदेव सिंह, सुभाष मिश्र, कमला मिश्र, रामेश्वर राम, मजहर आलम, फिरोज आलम, रजिया बेगम, मोईनुल हक, अरुण यादव एवं मो.इलियास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।