प्रीतम सुमन ,इंडिया न्यूज नाउ।
अमरपुर ,बांका ।
जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला के समीप बीते शनिवार की संध्या एक कथित पत्रकार के द्वारा थाने में पदस्थापित दारोगा जमशेद खान के साथ बदसलूकी करते हुए बालु लदी ट्रैक्टर भगाने के मामले में दारोगा के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। आवेदन में इन्होंने कहा है कि शनिवार की संध्या प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार के द्वारा सुचना मिली की अवैध बालु लदी ट्रैक्टर विदनचक गांव के रास्ते गुजर रही है। सुचना मिलते ही चौकीदार अशोक पासवान के साथ विदनचक गांव की और गया तो देखा कि बालु लदी ट्रैक्टर आ रही है। मौके पर ट्रैक्टर चालक को रोककर चालान दिखाने को कहा जिसपर चालक ने चालान दिखाया। चालान में दिये गये समय फेल हो चुकी थी। जब ट्रैक्टर जब्त करते हुए थाना परिसर ला रहा था तभी रास्ते में बंगाली टोला के समीप एक युवक ने रास्ता रोक लिया और अपना नाम ओमप्रकाश आलोक बताते हुए कहा कि में सिल्क टीभी का पत्रकार हूं। इतना कहते हुए इन्होने मेरे साथ बदसलूकी करते हुए ट्रैक्टर चालक को वाहन समेत भगा दिया। मौके पर कुछ महिला एवं पुरूष को इकट्ठा करते हुए जबरन मुझपर पैसे लेकर वाहनों को छोड़ने का आरोप लगाने लगा। प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आरोपित कथित पत्रकार पर 1957 एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही किया जा रहा है।