विवेक यादव,इंडिया न्यूज नाउ।
मुंगेर ।
मुंगेर जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा को लेकर आयोजित मानव श्रृंखला को लेकर मुंगेर के पोलो मैदान से शुभारंभ किया. वहीं जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि पूरे मुंगेर जिला में 240 किलोमीटर तक बनाया जाएगा इस मानव श्रृंखला में करीब5.50लाख व्यक्ति भाग लिये . वहीं आरक्षी अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से पूरे जिले में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा के ऊपर कड़ी निगरानी रखी गई है. इस मानव श्रृंखला में स्कूल के बच्चे एवं विभिन्न -विभिन्न विभाग केअधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुये.