संजीव मिश्रा,वरीय संवाददाता।
इंडिया न्यूज नाउ।
जिले के सबौर स्थित बीएयू के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है,जिसका यहाँ के छात्र कब से इंतजार कर रहे थे । जी हां हम बात कर रहे हैं 2020 में होने वाले दीक्षांत समारोह की ।
2020 में होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर ये यहां का छठा दीक्षांत समारोह होगा।
बीएयू सबौर में छठा दीक्षांत समारोह 18 फरवरी को आयोजित होगा।
इस संदर्भ बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति ने अपनी अनुमति प्रदान की है।
ज्ञात हो कि दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान किया जाएगा साथ ही साथ गोल्ड मेडलिस्ट को सम्मानित किया जाएगा। इसमें बीएयू सबौर के कुछ छात्रों को कुलाधिपति अपने हाथों से पुरस्कृत करेंगे । इस संबंध में बिहार के राज्यपाल सचिवालय के विशेष कार्य पदाधिकारी संजय कुमार ने बीएयू सबौर के कुलपति को पत्र भेजा है।
ज्ञात हो कि दीक्षांत समारोह की तिथि तय होने के बाद यहां के छात्रों में भी भारी खुशी देखी जा रही है । गजब का उत्साह देखा जा रहा है।