पंकज कुमार ठाकुर,
इंडिया न्यूज नाउ।
रजौन,बांका । बांका जिले के रजौन प्रखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। घटना रजौन प्रखंड अंतर्गत बीती देर रात 1:00 बजे जेठौर पुल के पीछे एक ट्रक ड्राइवर को चार हथियारबंद अपराधियों ने रोका जिसके बाद चार हथियारबंद अपराधी ड्राइवर पर टूट पड़े।
पहले तो उससे नगदी मोबाइल समेत कई कीमती सामान लूट लिया जबकि चारों अपराधी ट्रक को लूटने की फिराक में आए हुए थे ।
और यही कारण था कि ड्राइवर के सभी कुछ लूटने के बाद ड्राइवर को गोली मार दिया ।
गोली ड्राइवर के दाहिने कंधे में लगी गोली लगने के बाद ड्राइवर ने अपना हिम्मत दिखाते हुए गाड़ी स्टार्ट सीधे रजौन अस्पताल पहुंच गया ,जिसकी सूचना अस्पताल कर्मी द्वारा रजौन थाने में दी गई ।
वही रजौन थाना अध्यक्ष सुमित कुमार दल बल के साथ पहुंचे और ड्राइवर की मरहम पट्टी करवाने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेज दिया ।
वहीं थाना अध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि घटना अमरपुर की है और रात के 1:00 से 1:30 के बीच में लहूलुहान खून से लथपथ ट्रक ड्राइवर आए थे जिसका इलाज रजौन अस्पताल में करवाया गया ।
वही 25 वर्षीय ट्रक ड्राइवर का नाम राकेश माता और पिता नंदकिशोर महतो है और वह मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना की जांच में जुट गई है ।